Search
Close this search box.

कोरोना के डर से शेयर बाजार में “भूचाल”, सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी तोड़ा मनोवैज्ञानिक स्तर

Stock Market Crash- India TV Hindi
Photo:FILE Stock Market Crash

चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बाद पूरी दुनिया इस महामारी का डर से सहमी हुई है। भारतीय शेयर बाजार में भी इसका डर साफ दिखाई दे रहा है। संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। वहीं स्थानीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे। देश के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट का यह लगातार चौथा दिन रहा। 

निवेशकों की भारी बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 980.93 अंक यानी 1.61 प्रतिशत लुढ़कते हुए 59,845.29 अंक पर खिसक आया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,060.66 अंक यानी 1.74 प्रतिशत तक धराशायी हो गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 320.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 17,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे आ गया था लेकिन अंत में यह थोड़ा सुधरते हुए 17,806.80 अंक पर बंद हुआ। 

Latest Business News

Source link

Recent Post

Live Cricket Update