Search
Close this search box.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण

अमेरिका में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने व्हाइट हाउस का निमंत्रण ठुकरा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोजा रखने वाले लोगों के लिए इफ्तार / रात्रिभोज का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया।

अमेरिका से आई चौंकाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने व्हाइट हाउस की इफ्तार पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसका कारण गाजा में इस्राइल और हमास के बीच जारी हिंसक संघर्ष में पिस रही फलस्तीनी जनता को बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने वाले लोगों को फलस्तीन में मानवीय चिंताओं के बीच इस्राइल को बाइडन प्रशासन का निरंतर समर्थन नागवार गुजरा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने इस सप्ताह व्हाइट हाउस के इफ्तार रात्रिभोज के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के मुताबिक, गाजा में बीते लगभग छह महीने से जारी हिंसक संघर्ष और इस्राइल की तरफ से युद्ध / हमलों को राष्ट्रपति जो बाइडन के समर्थन से व्यथित कई आमंत्रित लोगों ने इफ्तार पार्टी में न जाने का फैसला लिया है। इन लोगों ने कहा कि वे मंगलवार शाम को राष्ट्रपति के साथ इफ्तार भोजन में शामिल नहीं होंगे। फलस्तीनी लोग घेराबंदी में हैं। व्हाइट हाउस ने केवल कर्मचारियों के लिए इफ्तार का आयोजन किया है।

Recent Post

Live Cricket Update